Milestone Education Society (Regd.), Pehowa (Kurukshetra)

Educational Development , Social Reform

Death Anniversary of Dr. Ambedkar Add Video

भगवान वाल्मीकि छात्रावास, कुरुक्षेत्र में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धांजली समारोह आयोजित किया. कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय के छात्रों एवम शोध छात्रों ने इसमें भाग लिया और अपने अपने विचार प्रकट किये . काफी अच्छी बाते सामने आई. मुझे भी अपनी बात कहने का मौका मिला और छात्रों से अच्छा संवाद हुआ. सुरेंदर , रामभगत और मनोज जी को इस कार्यक्रम की हार्दिक बधाई एवम मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद. दिन अविस्मरणीय रहेगा .

Posted by Dr Desh Raj Sirswal on December 13, 2014 at 4:48 AM 737 Views